સાય સાય


भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। लिमिटेड ओवर की दोनों सीरीज खत्म हो चुकी हैं और २१ फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज से पहले १४ फरवरी से तीन दिवसीय प्रैक्टिस _ मैच भी खेला जाना हैभारतीय टेस्ट टीम के लगभग सभी खिलाडी न्यूजीलैंड में टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं। १३ फरवरी को कप्तान विराट कोहली, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बाकी टीम के सदस्य न्यूजीलैंड के ब्लू स्प्रिंग पुटारुरु घूमने पहुंचे। बीसीसीआई ने इसकी तस्वीरें हैं, इसके अलावा मोहम्मद शमी ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो कप्तान विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और नवदीप सैनी के साथ नजर आ रहे हैं। आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे लिमिटेड ओवर सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे और टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं। पांच मैचों की टी२० इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया ने ५-० से क्लीनस्वीप किया था, जबकि वनडे इंटरनेशनल सीरीज में कीवी ने ३-० से क्लीनस्वीप किया। दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैपियनशिप का हिस्सा होगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत इंडिया अभी तक अजेय रही है। इंडिया ने कुल सात टेस्ट मैच खेले और सातों में जीत दर्ज की है। भारत ३६० प्वॉइंट्स के साथ फिलहाल टॉप है। वहीं न्यूजीलैंड ने ५ टेस्ट मैच हैं, जिसमें से महज एक में जीत की है। न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में फिलहाल छठे नंबर पर है।