दिल्ली पहुंचा कोरोना!


नई दिल्ली, २ मार्च। कोरोनावायरस का एक पॉजेटिव केस दिल्ली में मिला है। दूसरा मामला तेलंगाना से सामने आया हैदोनों मरीजों पर फिलहाल नजर रखी जा रही हैनई दिल्ली के मामले में शख्स इटली से आया है और वहीं तेलंगाना में प्रभावित शख्स की ट्रैवल हिस्ट्री दुबई से आया है। आपको बताते जाए इससे पहले केरल में तीन मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित पाए थेउनका इलाज करके उनको स्वस्थ कर दिया गया है। अब तो उनको अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोनावायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया हैइसके अलावा तेलंगाना में भी एक अन्य कोरोनावायरस से संक्रमण का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दीमंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि सीओवीआईडी-१९ संक्रमण का एक मामला दिल्ली और एक तेलंगाना से सामने आया है। दिल्ली वाला मरीज इटली गया था, जबकि तेलंगाना वाला गए मरीज पूर्व में दुबई की यात्रा कर चुका है।। उनकी यात्राओं के अन्य विवरणों का पता लगाया जा रहा है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि दोनों मरीज स्थिर हैं और उन पर कडी नजर रखी जा रही है।